महासरस्वती मन्त्र साधना
सभी माई भक्तो को वसंत पँचमी की शुभकामनाएं
माँ सरस्वती की साधना से वाणी में दिव्यता शुद्धिकरण एवं ज्ञान की प्रप्ति होती है जो व्यक्ति कलाकार ,गायक,नेता, लेखक है उसे ये साधना जरूर करनी चाहिये जिस जातक को बोल ने में दिक्कत होती है या तो बालक दो साल का होगया हो बोलना ना शिखा हो तो ये साधना अवश्य करे और माँ की कृपा से शिद्ध अवश्य मिलिगी
ध्यान-या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा
मन्त्र-ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वीणा पुस्तक धारिणीम् मम् भय निवारय निवारय अभयम् देहि देहि स्वाहा।
जय माँ
जय महाकाल
श्री सदगुरू शरणम मम
93282 11011