@श्री दक्षिणमुखी हनुमान साधना@
जय माँ
जय महाकाल
भगवंत रुद्रमुर्तीय हनुमान के नाम से ही सभी संकट नष्ट होजाता है, मगर मनोकामना की पूर्ति के लिऐ मन्त्र अलग अलग मन्त्र के प्रयोग होते है,दक्षिणमुख हनुमान जी के मंत्र से हमारे शरीर की रक्षा होती है और भूतपिशाच दूर रहते है, इस मन्त्र से मलिन जगहों पर यज्ञ करने से मलिन तत्व वो का नाश होता है।घर मे सुखः शान्ति की प्राप्ति होती है।और इस मन्त्र को दक्षिण कीओर मुख रखे जाप करने से राहु,शनि,केतु की भी शान्ति होती है।
विधि- काल आसान,रुद्राक्ष की माला,सरसों के तेल का दीपक, दक्षिण दिशा ,समय मध्यरात्रि ओर मंत्र के लिये हमारा संपर्क करे
श्रीश्री परम पूज्य श्री दक्षिणामूर्तिस्वरूप दीपकनाथ गुरुवे नमः
93282 11011